गोरखपुर: आगामी छठ पर्व के मद्देनजर महापौर और नगर आयुक्त ने मानसरोवर पोखरा सहित सभी घाटों का किया निरीक्षण
आगामी छठ पर्व के दृष्टिगतगत महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा मानसरोवर मंदिर मानसरोवर पोखरा,सूरजकुंड पोखरा एवं गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर का निरीक्षण कर जोनल अधिकारी को तीनों पोखरों की सफाई कराने,सीढ़ियों पर जमे काई को सफाई कराकर निकलवाने हेतु निर्देशित किया गया,जिससे सीढ़ियों पर फिसलन की स्थिति न बने।उक्त जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे प्राप्त हुआ है।