कुटुंबा: एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक वाहन से मिले ₹2,74,300, यूपी के टेंट संचालक के थे पैसे
कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में एक वाहन से दो लाख 74 हजार तीन सौ रुपए बरामद हुए हैं, जो चुनाव के परिपेक्ष्य में आचार संहिता का उल्लंघन है। वाहन पर सवार जिस व्यक्ति के पास से यह रुपया बरामद हुआ है वह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के मुगलसराय अलीनगर गांव का निवासी है। उसने बताया कि उसका कुर्सी टेंट का व्यवसाय है।