डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव में बाइक फिसलने दो युवक हुए गंभीर रूप घायल। घायल युवकों को 108 मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों इलाज जारी है। जानकारी अनुसार रेटा जुड़ा गांव निवासी अश्विन आमलिया और घूूघरा पादरडी निवासी सचिन मनात दोनों बाइक से डूंगरपुर से गलंदर जा रहे थे।