झांसी: झांसी में रंगबाज युवकों ने एक छात्र की पिटाई की, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Jhansi, Jhansi | Nov 7, 2025 झाँसी में रंगबाज युवको द्वारा एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी खुद को "जमाने भर का बाप" कहते हुए छात्र को मारते नजर आ रहा है। वहीं छात्र रंगबाज युवकों से न करने की गुहार लगाता हुआ दिखाई दे रहा है इसके बावजूद भी रंगबाज युवक छात्र को वे-रहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं।