पनागर: किराए को लेकर मकान मालिक और भाइयों ने किराएदार से की मारपीट, फोड़ा सिर, मामला दर्ज
घमापुर थानांतर्गत बरउ मौहल्ले में किराए से रहने वाले मुकेश अग्रावल के साथ 1 महीने के बकाया किराए को लेकर मकान मालिक विष्णु विष्वकर्मा और उसके भाइ राजा, गोलू ने मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब बेहरहमी से मारपीट करते हुए पत्थर मारकर मुकेश का सिर फोड़ दिया।जहा लहूलुहान हुआ मुकेश घायल हो गया।वही वही मुकेश और उसकी पत्नी ने घमापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।