द्वारका: बिंदापुर: पुलिस ने चार लुटेरों को पकड़ा, लूटी हुई स्कूटी और कपड़े बरामद, एक मामला सुलझा
बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोमिन खान उर्फ मोता उर्फ सलीम, शिवा कश्यप उर्फ कबरा, रोहित और सुभाष कुमार के रूप में हुई है, यह सभी दिल्ली के नजफगढ़ और बप्रोला के रहने वाले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन्हें पकड़ा।