नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में मारपीट मामले में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत 5 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
मल्लीताल क्षेत्र में मारपीट मामले में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है। पहले पक्ष से छात्र संघ अध्यक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह आठ अक्टूबर को रात 12 बजे घर को जा रहे थे। इस दौरान मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप नशें में धुत दो युवकों ने मारपीट की।