नोहर: नोहर में आयोजित 30वीं राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम रही विजेता, नोहर पहुंचने पर किया गया स्वागत
नोहर बारा में आयोजित 30 वी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम ने किया कब्जा मिली जानकारी के अनुसार सीकर को हराकर फाइनल का ख़िताब हनुमानगढ़ की टीम ने अपने नाम किया सोमवार को नोहर कस्बे के रेलवे स्टेशन पर विजेता टीम का पर स्वागत व सत्कार किया गया जिला फुटबाल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में फुटबॉल प्रेमियों ने स्वागत व सत्कार किया।