अटरू: अटरू क्षेत्र के बगली में विजया दशमी उत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ
Atru, Baran | Sep 30, 2025 विजयादशमी उत्सव बगली में सम्पन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अर्डान्द उपखण्ड में ग्राम बगली बालाजी धाम परिसर में संघ शताब्दी वर्ष पर अश्वनी शुक्ल अष्टमी पर विजयादशमी उत्सव मनाया, उत्सव में शस्त्र पूजन किया अवतरण काव्य गीत के पश्चात हुआ,कार्यक्रम में बोद्धिककर्ता रविंद्र नागर ने कहा की विश्व का एकमात्र संगठन है, जो अपने 100वर्ष पूर्ण कर रहा है,