रोहतास: रोहतास में छठ महापर्व का संध्या अर्घ्य आज, श्रद्धा और आस्था का उमड़ा सैलाब
Rohtas, Rohtas | Oct 27, 2025 सोमवार की शाम 4 बजे रोहतास प्रखंड क्षेत्र के सोन नदी और पोखरा में लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज संध्या अर्घ्य का दिन है, जिसे व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र माना जाता है। परंपरा के अनुसार, व्रती महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती हैं।