बृहस्पतिवार को समय लगभग 5:00 बजे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर सपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने गदागंज में समीक्षा बैठक की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार मतदाता सूची से नाम हटाकर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही है। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर निगरानी और मताधिकार की रक्षा के निर्देश दिए गए। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।