नौरोजाबाद: 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
उमरिया जिले के नौरोजाबाद  तहसील निवासी 26 वर्षीय महिला के साथ आरोपी कमलेश सिंह परस्ते ग्राम कल्दा खोह टोला निवासी ने पीड़िता के खेत में जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।बता दे पीड़िता की शिकायत पर नौरोजाबाद थाने में अपराध क्र 369/25 पर BNS की धारा 64,1,351,3 पर आरोपी की विरुद्द दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है मामले की विवेचना की जा रही हैं ।