बिजावर: दीपावली के अगले दिन से श्री जटाशंकर धाम में बदली मंगला आरती का समय, अब सुबह 7 बजे से होगी
प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल श्री जटाशंकर धाम में दीपावली पर्व के अगले दिन, यानी मंगलवार से, सुबह की मंगला आरती के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। सोमवार की रात करीब 8 बजे जारी सूचना के अनुसार, अब सुबह की मंगला आरती का समय सुबह 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा। हालांकि, दोपहर में होने वाले राजभोग और रात्रि में होने वाली शयन आरती का समय पूर्ववत रखा गया है। दोपहर मे