बेगुं: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिवस पर नंदवाई मंडल के भील बस्ती में कंबल, फल एवं मिठाई वितरित की गई
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर नंदवाई मंडल के भील बस्ती में कंबल फल एवं मिठाई वितरित की गई मंगलवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी। नंदवाई मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल धाकड़ ने बताया सांसद जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर मंडल के जयनगर भील बस्ती में भील समाज के महिलाओं को कंबल फल एवं मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।