सारठ: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत सारठ BRC परिसर में रसोइयों के बीच कुकिंग प्रतियोगिता, प्रथम रसोइया सम्मानित
Sarath, Deoghar | Oct 18, 2025 शनिवार शाम 3 बजे सारठ BRC परिसर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आयोजित रसोइयों के बीच कुकिंग प्रतियोगिता में UMS करैहिया की रसोइया पहले व MS आसनबनी की दूसरे स्थान पर रही। बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड के 16 संकुलों के रसोइयों ने पार्टीसिपेट किया था। मौके पर BPO यूएस राय, ज्यूरी शिक्षिका टी आरा, MDM प्रभारी, कई BRP समेत रसोइया मौजूद थे