शासन के निर्देश पर देवउठनी एकादशी पर जिला स्तरीय कन्या विवाह सम्मेलन रामलीला मैदान आयोजित किया गया, यहां पंजियन के अनुसार 42 वैवाहिक जोड़े शामिल होना थे, दो जोड़ नहीं आए। ऐसे में 40 दुल्हो के बीच मे प्रशासन द्वारा सिर्फ दो घोड़े की व्यवस्था की गई थी, जो बारी-बारी से दूल्हे उस पर सवार होकर निकल रहे थे,अन्य दूल्हे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।