कोलारस: गोहरी में खेत के रास्ते पर दो पक्षों में विवाद, जीप चढ़ाने तक बात पहुंची, पांच घायल, दोनों पक्षों पर केस दर्ज
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में सोमवार दोपहर को खेत से होकर गुजरे रास्ते को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया।कि मामला मारपीट और जीप चढ़ाने तक पहुंच गया। झगड़े में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हुए हैं।जिन्हें उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।