चक्रधरपुर: टोकलो थाना क्षेत्र के कमेगाडा गांव में अज्ञात व्यक्ति की हत्या, पुलिस कर रही है जांच
टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत होयोहातु पंचायत के कमेगाडा गांव समीप लांजी सड़क में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को छोड़ दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह 8:30 बजे टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव दल बल के साथ घटना स्थल पहुचे। मौके पर उन्होंने मामले की जांच की। साथ ही उन्होंने कुछ ग्रमीणों को भी शव दिखाकर उसकी पहचान कराई। लेकिन पहचान नहीं हुई।