जहानाबाद: एनएच-22 पर लोदीपुर के पास दो बाइक की टक्कर, एक महिला घायल
बाइक चलाते वक्त सावधानी बरतना चाहिए और ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए नहीं तो घटना घट सकती है ऐसा ही कुछ देखने को मिला एन एच 22 पर लोदीपुर गांव के पास, सड़क में टर्निंग के पास दो बाइक शनिवार को आमने-सामने टकरा गए जिससे एक बाइक पर सवार महिला गिरकर घायल हो गई, परिजनों ने संध्या लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर बताया घायल महिला भेवड़ सिकरिया गांव निवासी रंजु देवी है