रामनगर: योगा रूट्स स्टूडियो की पहली वर्षगांठ पर योग साधकों के बीच सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन
रामनगर में योगा रूट्स स्टूडियो की पहली वर्षगांठ पर योग साधको के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, वही योग गुरु तृप्ति शर्मा दिन रविवार को 4 बजे बताया आयोजित कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप में गणेश रावत ने प्रतिभाग किया है, उन्होंने बताया इस लक्ष्मी विहार में विगत वर्ष स्थापित योगा स्टूडियो ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है।