हसनपुर: दीपपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उमड़ा सैलाब, महिलाओं की भक्ति में दिखी अधिक आस्था
दीपपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उमड़ा सैलाब, आस्था में दिखाई दी महिलाओं की अधिक भक्ति अमरोहा जनपद के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव दीपपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन, प्रेरणा ज्योति दीदी न सबसे पहले ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई। जहां कथा में बताया गया कि कैसे बाल ध्रुव ने अपनी सौतेली माँ के कठोर वचनों से आहत होकर, केवल पाँच वर्ष की अल्पायु म