कसडोल: असनींद में अपनी बहू को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 3 आरोपियों को कसडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज 11 अक्टूबर दिन शनिवार को समय 11 बजे थाना कसडोल के मर्ग क्र. 63/2025 दिनांक घटना 08.08.2025 को *मृतिका सविता जायसवाल पति माखन जायसवाल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच में तथा मृतिका के मायका पक्ष से लिए गए विस्तृत बयान में यह पाया गया कि, ससुराल पक्ष द्वारा मृतिका को प्रताड़ित किया जाता था, जिसके कारण मृतिका द्वारा फांस