महोबा: चरखारी के महोबा रोड में सड़क पर तड़पता रहा घायल युवक, समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से गई जान, परिवार में मचा कोहराम
Mahoba, Mahoba | Oct 29, 2025 मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के महोबा रोड पर स्कूटी सवार अक्षत्र प्रताप सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। देर से अस्पताल पहुंचने पर इलाज में हुई देरी से युवक की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि यह घटना समाज की संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।