परसा: परसौना पंचायत में जलजमाव की सूचना पर सीओ अपर थाध्यक्ष ने पहुंचकर मामले का किया निष्पादन
Parsa, Saran | Oct 6, 2025 परसा प्रखंड के परसौना पंचायत में भारी बारिश से हुए जलजमाव से ग्रामीणों को हो रही जलजमाव की परेशानी से राहत दिलाने के लिए सीओ अनुज कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष रौशन कुमार सोमवार के शाम 4 बजे मौके पर पहुंचे.जेसिबी मशीन से परसा–परसौना पथ के वार्ड संख्या 2 में बाघवत बाबा के समीप और वार्ड संख्या 1 में चकजलाल के पास पथ को काटकर जल निकासी कराई गई..........