ताल: माधोपुर में पारिवारिक विवाद में मारपीट, विधायक से कार्रवाई की मांग
Tal, Ratlam | Nov 6, 2025 ताल के माधोपुर गांव में पति-पत्नी के आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर साले द्वारा जवाई के साथ मारपीट की जाने के उपरांत ताल पुलिस थाने पर भी पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के परिजनों ने विधायक मालवीय के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की जिस पर तत्काल विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी से फोन पर बात कर निर्देशित किया।