दातागंज: उसहैत कस्बे में शादी में शामिल होने आए एक व्यक्ति ने ATM बदलकर ₹48 हजार उड़ाए
शनिवार शाम 3 बजे के लगभग शादी में शामिल होने आए एक व्यक्ति के उसहैत कस्बे में atm बदलकर 48 हजार उड़ाए दिए गए। बताया जा रहा है कि उसहैत थाना क्षेत्र के अटेना गांव में एक शादी में शामिल होने आए राजीव सिंह जिला होशियार पुर का रहने वाला था। उसहैत कस्बे में एटीएम से रुपए निकलने गए थे। जहां उनका एटीम बदल लिया गया और 48 हजार रूपये निकल गए। जिसकी शिकायत पुलिस से की