मैनाटाड़ मे मारपीट के मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज,दो गये जेल। मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बेलबनिया गांव में हुये मारपीट के मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज की गयी है।एक पक्ष के अर्जुन साह के आवेदन पर राजन शाह रिंकी देवी मंटू गिरी अमरजीत गिरी और अमित गिरी को नामजद किया गया।