खड्डा: कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, गन्ना लदा ट्रक की चपेट में आया बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी
कुशीनगर जिले के जटहा बाज़ार थाना क्षेत्र के किन्नर पट्टी पुलिया के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।बताया जा रहा है कि गन्ना से भरा एक भारी ट्रक तेज रफ्तार में सड़क से गुज़र रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवारों को उसने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक, राजा कुशवाहा और अल्ताफ़ खान, मौके पर ही दम तोड़ दिए।