मोहम्मदगंज: बटौआ गांव में 9 नवंबर को आल इंडिया मुशायरा, डॉ अना देहलवी समेत कई शायर होंगे शामिल
मोहम्मदगंज प्रखंड के बटौआ गांव स्थित अब्दुल हमीद इस्लामिक एकेडमी के तत्वावधान में आल इंडिया मुशायरा 9 नवंबर को होगा। इस संबंध में मुशायरा कार्यक्रम के आर्गनाइजर परवेज सिद्दीकी ने गुरूवार शाम 6 बजे बताया कि मुशायरा कार्यक्रम की अध्यक्षता गया बिहार के सैयद गुफरान अशरफी करेंगे। कांवेनर कुद्रतुल्लाह कादरी हैं।