बल्दवाड़ा: जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा सड़कों को बहाल कराने का कर रहे हैं कार्य
Baldwara, Mandi | Nov 28, 2025 भदरोता क्षेत्र में सड़कों को बहाल करने का काम जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा निरंतर कर रहे हैं। शुक्रवार दोपहर बाद करीब 4 बजे चंद्रमोहन द्वारा लगाई मशीनों से टिक्कर बैरा की सड़कों को बहाल किया गया। वहीं इस सराहनीय कार्यो की लोगों ने खुब प्रशंसा की।