तरहसी प्रखंड के पकरी गांव में थाना नंबर 414, खाता नंबर 83, प्लॉट नंबर 685 के 37 एकड़ जमीन गैरमजरूआ मालिक जंगल झाड़ी है, जिसमें से 0.80 एकड़ को कब्रिस्तान बताकर लाभुक समिति के अध्यक्ष इमरान अहमद एवं सचिव मेराज अहमद के द्वारा कल्याण विभाग से योजना संख्या 495 वित्तीय वर्ष 2024-25 से कर्बला में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी की जा रही है।