जिला जनसंपर्क कार्यालय से आज शुक्रवार शाम 4 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार कोण्डागांव जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2026–27 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 08 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 07 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 10 फरवरी तक किया जा सकेगा।