जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के सहावर कस्बे के बंगले पर सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जाहिदा सुल्तान ने अलाव जलने के दौरान जनता से विशेष मुद्दों पर चर्चा की,जनता भी ध्यानपूर्वक सपा प्रवक्ता की बातों को सुनती हुई नजर आयी पूरा मामला आज रविवार शाम समय करीब 8 बजे का है।