मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के हिसार एव बोरहर में अवैध रूप से चलाये जा रहे आरा मिल को वन विभाग के अधिकारियो ने रविवार को सील कर दिया। तथा लकड़ी भी जब्त कर लिया। वन विभाग कि टीम ने छापेमारी के दौरान आरा मिल के उपक्रण भी अपने साथ लेते चले गये है।