फुलपरास: झंझारपुर सांसद राम प्रीत मंडल ने माधोपुर हनुमान चौक पर विवाहपंचमी महोत्सव का उद्घाटन किया
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के माधोपुर हनुमान चौक पर रविवार को झंझारपुर सांसद राम प्रीत मंडल ने तीन दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का भी सम्बोधित करते हुए विवाहपंचमी महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।