भिंड जिले में युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती को बदनाम करने का किया प्रयास, भेजा ऑनलाइन प्रेम प्रसंग का प्रस्ताव
भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के सगरा गांव में 19 वर्षीय युवती के खिलाफ राजस्थान के युवक हेमंत परमार ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया। युवक ने युवती के फोटो के साथ अपने फोटो जोड़कर रील बनाना शुरू कर दिया और अश्लील गाने लगाकर रिश्तेदारों को भेजा। इसके बाद युवती और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।