मॉडल टाऊन: मॉडल टाउन में छठ घाटों पर दीप उत्सव, विधायक अशोक गोयल देवरहा ने बहनों को दिए स्वदेशी उपहार
मॉडल टाउन में छठ घाटों पर दीप उत्सव, विधायक अशोक गोयल देवरहा ने बहनों को दिए स्वदेशी उपहार मॉडल टाउन विधानसभा के विधायक अशोक गोयल देवरहानी ने सोमवार की शाम 7:00 बजे लालबाग स्थित रामलीला पार्क में छठ घाटों पर दीप उत्सव मनाया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की बहनों को स्वदेशी उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और सभ