कानपुर: कृत्रिम बारिश के लिए कानपुर से उड़ा विमान, दिल्ली में क्लाउड सीडिंग शुरू, 15 मिनट से 4 घंटे तक हो सकती है बारिश
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पर ट्रायल किया गया इसके लिए मंगलवार को कानपुर से स्पेशल विमान शेषन ने उड़ान भरी थी प्लेन मेरठ की ओर से आया और के खड़ा बुराड़ी मयूर विहार नॉर्थ करोल बाग में क्लाउड सीडिंगकी गई आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो मणीन्द्रअग्रवाल ने मंगलवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि दिल्ली ट्रायल का रिहर्सल हो चुका अब केवल बादलों का इंतजार है।