सिरमौर: अंधेरे में डूबा गाँव, रातों-रात खंभे से ट्रांसफार्मर उखाड़ ले गए चोर, लाखों का पीतल चोरी
Sirmour, Rewa | Oct 13, 2025 अंधेरे में डूबा गाँव रातों-रात खंभे से ट्रांसफार्मर उखाड़ ले गए चोर, लाखों का कीमती पीतल चोरी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचूर में बीती देर रात चोरों ने दुस्साहस की हद पार करते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने बिजली के खंभे पर लगे एक पूरे ट्रांसफार्मर को रातों-रात उखाड़ लिया और उसके अंदर से लाखों रुपये मूल्य का कीमती पीतल च