कुम्हेर: कुम्हेर थाना क्षेत्र के लाकीं में दो पक्षों के बीच झगड़ा, ट्रैक्टर चढ़ाने से एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल
आज सोमवार दोपहर करीब 12: बजे कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव लाकीं में खेत की मेड को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, दूसरे पक्ष के भगत सिंह ने रोहित, लाल सिंह, रामप्रकाश, गायत्री पर ट्रैक्टर चला दिया जिससे चारों जाने घायल हो गए, कुम्हेर के उप जिला अस्पताल में चिकित्साक आकाश मित्तल चार जनों को प्राथमिक उपचार देकर भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल के लिएरेफर कर दिय