चौपारण: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मानगढ़ में लापरवाही, जंग लगे सरियों से बन रही दीवार पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल
चौपारण: मानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ₹1.42 करोड़ की लागत से बन रही बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया और जंग लगे सरियों के उपयोग का आरोप लगा है।ग्रामीणों ने बताया कि कार्य में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी की जा रही है, वहीं विभागीय निगरानी भी नदारद है।उन्होंने ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।