तेतरिया: चिरैया विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर के समक्ष किया नामांकन दाखिल
चिरैया विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी ई. संजय कुमार ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने चिरैया के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुनिधि के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र जमा किया।नामांकन के दौरान पताही के बीडीओ उदय कुमार और सीओ नाजनी अकरम मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद ई. संजय कुमार ने जनता से सेवा करने का अवसर मांगा।