कुशलगढ़: मोहकमपुरा सड़क मार्ग खस्ताहाल, वाहन चालकों और ग्रामीणों में आक्रोश, स्थानीय विधायक भी खामोश
कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के मध्य प्रदेश तक जोड़ने वाली मोहकमपुरा छोटी सरवा सड़क मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है इसको लेकर छोटी सर्वां महेश भगोरा ने बताया कि स्थानीय विधायक भी ध्यान नहीं दे रही तो वहीं प्रशासन भी नहीं सुन रहा रोजाना इस सड़क पर हादसे होते हैं। पूरी तरह टूट चुकी सड़क मार्ग परेशानी का कारण बन चुका है।