नाथद्वारा: कुंवरिया: नाथद्वारा में बृजवासी संघ अध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर और गाइड संघ अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर ने मांगीलाल गुर्जर का स्वागत किया
बृजवासी समाज की चारों जातियों सनाढ्य, गुर्जर, गोरवा और जाट के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमान मांगीलाल गुर्जर (मांगू भाई) को बृजवासी संघ राजसमंद का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।