फिरोज़ाबाद: श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह 24 अक्टूबर से नगर कोट मंदिर पर आयोजित, प्रेस वार्ता
मां नगर कोट सेवा समिति चौबे जी का बाग फिरोजाबाद द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे करीब मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें आयोजकों ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को मंदिर प्रांगण से पालीवाल हॉल के लिये कलष यात्रा जायेगी। जिसमें 171 महिलायें कलष लेकर बैंड के साथ चलेंगी।