कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट मे रविवार और गुरुवार को लगनेवाली सप्ताहिक बाजार के दिन मुख्य पथ पर जहां तहां ऑटो को खड़ा कर देने से लोगों को आनेजाने मे काफी दिक्कत होती है।वहीं ऑटो से उतरने वाले यात्री हमेशा दुर्घटना के चपेट मे आने से बाल-बाल बच जाते है।जिसके कारण ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य से की रोक लगाने की मांग।