कर्वी: थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भैंस और पड़िया चोरी के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भैस व पड़िया चोरी के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,अभियुक्त मो0 आरिफ शाह पुत्र मोसिन शाह निवासी शादीम दीनपुर थाना चिल्ला जनपद बांदा,2.रामभवन पुत्र राम आधार निवासी भदेदू थाना बबेरू जनपद बांदा के रहने वाले है।