सूरजगढ़: सूरजगढ़ में डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, भारी संख्या में पहुंचे किसान, अव्यवस्था के कारण सप्लाई नहीं शुरू हुई
फसल सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों में खाद को लेकर मची होड़ के चलते सूरजगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर सोमवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली। डीएपी खाद की सप्लाई शुरू होने की खबर मिलते ही सैकड़ों किसान सोसायटी परिसर में जुट गए। कुछ ही देर में हालात ऐसे बने कि अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।