इंदरगढ़: ग्राम दभैरा में जुआ खेलते 5 लोग इंदरगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार, ₹4200 नगद और ताश जब्त
इंदरगढ़ पुलिस ने ग्राम मै दभैरा शंकर जी मन्दिर के पास हारजीत का दाव लगा रहै पांच लोगों को 4200 रूपये नगद एवं ताश की गड्डी जप्त कर जुआ एक्ट मे मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी वैभव गुप्ता में रविवार 5 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोग गांव में जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ कर जुआ एक्टके तहत मामला दर्ज किया गया है