पेण्ड्रा रोड गौरेला: नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पेंड्रा थाना में दर्ज कराई, पुलिस कार्रवाई में जुटी
जिले की 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा के परिजनों ने पेंड्रा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई,वही परिजनों ने बताया कि ,उनकी नाबालिक पुत्री वो घर में रही , परिजन के अनुसार वो जानवर चराने खेत गए हुए थे जब घर वापस आए तो देखा कि छोटी बेटी नहीं थी पुछने पर जानकारी मिली कि वो घर में काफी समय से आसपास व रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किया जानकारी नहीं मिलने पर कराया रिपोर्ट ।